- सरकार बिना भेदभाव सबके लिए काम कर रही है
रुद्रपुर। इन दिनों सूबे की सरकार द्वारा अपने कार्यकाल के 3 साल पूरा होने के उपलक्ष में प्रदेश भर में तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
रोड शो में पहुंचे मुख्यमंत्री धामी का लोगों ने फूल बरसा कर उनका भव्य स्वागत किया। लोग ढोल दमाऊ की धुन पर नाचते गाते दिखे। रोड शो की शुरुआत गल्ला मंडी से हुई तथा समापन गांधी पार्क जाकर हुआ। मुख्यमंत्री धामी ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी जाति—धर्म व क्षेत्र के लिए काम कर रही है। उन्होंने अपने 3 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि उनकी सरकार युवाओं व महिलाओं के सशक्तिकरण तथा बाल अधिकारों के संरक्षण के प्रति वचनबद्ध है। राज्य के प्रति व्यक्ति आय में लगातार वृद्धि हो रही है तथा अब तक 20 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी देने का काम इन 3 सालों में किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार द्वारा नौकरियों में धांधली रोकने और जमीनों की लूट—खसोट रोकने के लिए सख्त कानून बनाए हैं। इसके साथ ही अतिक्रमण कर कब्जाई गई जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का काम प्राथमिकता के तौर पर किया जा रहा है। धामी ने लोगों के अपार स्नेह और समर्थन को लेकर उनका धन्यवाद दिया।