देहरादून। करोडों रुपये की साइबर ठगी व डिजिटल हाउस अरेस्ट स्कैम का भण्डाफोड़ करते हुये एसटीएफ ने गिरोह के मुख्य आरोपी को जयपुर, राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरोह के द्वारा देहरादून निवासी एक व्यक्ति के साथ भी सवा दो करोड़ से अधिक की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक खाते का एसएमएस अलर्ट सिम नं. सहित एक मोबाइल हैण्डसेट भी बरामद किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, नवनीत सिंह द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि निरंजनपुर देहरादून निवासी एक पीडित द्वारा कुछ समय पूर्व साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन में सूचना दर्ज करायी गयी थी कि बीते 9 सितम्बर को उनके मोबाइल पर मुम्बई साइबर क्राइम पुलिस के नाम से एक फोन आया जिसके द्वारा शिकायतकर्ता के आधार व मोबाइल फोन से अपराध होना बताकर व्हाट्सएप पर बात करने को कहकर फोन काट दिया गया। फिर व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आयी जिसमें सामने एक व्यक्ति पुलिस यूनिफॉर्म में बैठा था जिसके द्वारा शिकायतकर्ता के आधार व फोन से खुले हुये एक बैंक खाते में अपराध से सम्बन्धित पैसों का लेन देन होने के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता के विरुद्ध कई तरह के मुकदमें दर्ज कर 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तारी का भय दिखाया गया। जिससे शिकायतकर्ता डर गया और अपने को बचाने के लिए कहने लगा। इस पर उक्त तथाकथित साइबर ठगों द्वारा उन्हे डिजीटल अरेस्ट करने की बात कही गयी। साथ ही शिकायतकर्ता के फंड की जांच करने के लिए सभी बैंक खातो की जानकारी ली गयी। शिकायतकर्ता को डर था कि कहीं पुलिस उसे पकड न ले इस डर से वह डिजिटल रुप से हाउस अरेस्ट/ निगरानी में रहते हुये उनके बताये अनुसार खातों में रुपये जमा करता रहा। उनके द्वारा कहा गया चेक करने के बाद आपके पैसे वापस कर दिये जायेगें।
शिकायतकर्ता द्वारा पैसे भेजने के बाद भी और पैसो की मांग जारी रहने पर शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि यह एक स्कैम था किन्तु तब तक उसके साथ 2,27,22,717 (दो करोड सत्ताइस लाख बाइस हजार सात सौ सत्रह ) रुपये की साइबर ठगी हो चुकी थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान घटना में शामिल मुख्य आरोपी को चिन्ह्ति किया गया एवं उसकी तलाश में दबिश देते हुए मुख्य आरोपी नीरज भटृ (19) को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक खाते का एसएमएस अलर्ट सिम सहित एक मोबाइल हैण्डसेट बरामद हुआ है।
