Breaking News
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने सतपुली झील के शिलान्यास के साथ पौड़ी जिले में किया 172 करोड़ 65 लाख की 24 योजनाओं का किया लोकार्पण एंव शिलान्यास।
बिग ब्रेकिंग:- मुख्यमंत्री धामी ने शासनादेश संशोधित करने के दिए निर्देश, अब उत्तराखंड निवास में आम लोगों को भी मिलेगी ठहरने की सुविधा।
मसूरी ट्रैफिक पर एक्शन प्लान को लागू करने की तैयारी
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जलवायु परिवर्तन पर स्टेट एक्शन प्लान की समीक्षा की
डीएम: बेटी पढाने से एक जिंदगी नही पूरा परिवार होगा उन्नत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 फॉरेंसिक वाहनों का फ्लैग ऑफ किया
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमत्री आवास में 11 लैब असिस्टेंट एवं 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र।
मुख्यमंत्री ने किया प्रथम सोलर मेला “सौर कौथिग” का शुभारंभ

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगी सेंचुरी ‘कल्कि’ की, ऐसा करने वाली 5वीं फिल्म प्रभास की

बहुप्रतीक्षित माइथो साइंस-फिक्शन ड्रामा ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले ही दिन गुरुवार को हरतरफ हंगामा कर दिया है। सुबह चार बजे से शुरू हुए फिल्म के पहले शोज से ही फिल्म को लेकर जो माहौल बनना शुरु हुआ, उसने रात आते आते घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसे रिलीज के पहले दिन करीब 100 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा कमाने वाली प्रभास की पांचवीं फिल्म बना दिया है। फिल्म की ओपनिंग इससे बेहतर हो सकती थी लेकिन फिल्म को हिंदी भाषी क्षेत्रों में अपनी खराब मार्केटिंग का खामियाजा उठाना पड़ा है।

हिंदी पट्टी में फिल्म की एडवांस बुकिंग भी बहुत अच्छी नहीं रही। फिल्म को ‘अमर उजाला’ की फिल्म समीक्षा में तीन स्टार की रेटिंग मिली है।’कल्कि 2898 एडी’ तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई है और फिल्म ने सभी स्थानों पर शानदार शुरुआत की है। ‘कल्कि 2898 एडी’ का पहले दिन का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ रुपये रहा है। इस तरह यह इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है।

‘महानती’ फेम नाग अश्विन द्वारा निर्देशित ‘कल्कि 2898 एडी’ का बजट 600 करोड़ रुपये बताया गया है। यह फिल्म प्राचीन भारतीय हिंदू पौराणिक कथाओं की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, अमिताभ बच्चन, कमल हासन और शोभना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। साथ ही इसमें मृणाल ठाकुर, एसएस राजामौली और दुलकर सलमान का कैमियो है।


‘कल्कि 2898 एडी’ के ओपनिंग डे पर 100 करोड़ के कलेक्शन के साथ ही प्रभास ने भी इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाली यह सुपरस्टार की पांचवीं फिल्म साबित हुई है। इससे पहले ‘प्रभास’ अभिनीत फिल्म ‘बाहुबली’, ‘साहो’, ‘आदिपुरुष’ और ‘सलार’ ने भी ओपनिंग डे पर 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
फिल्म की वैश्विक शुरुआत पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने अपने शुरुआती दिन में 223 करोड़ रुपये के साथ रिकॉर्ड बनाया। इसके बाद ‘बाहुबली 2’ ने 217 करोड़ रुपये के साथ रिकॉर्ड बनाया। अन्य उल्लेखनीय ओपनिंग में 159 करोड़ रुपये के साथ यश की ‘केजीएफ 2’ और 158 करोड़ रुपये के साथ प्रभास की ‘सलार’ शामिल हैं। विजय की ‘लियो’ ने भी पहले दिन 142.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। ‘कल्कि 2898 एडी’ अपने शुरुआती दिन में दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी भारतीय फिल्म बन गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top