- 15 राज्यों में 300 मरीज मिले
- चार धाम यात्रा पर भी कोरोना का संकट
- अस्पतालों से भी तैयार रहने को कहा
देहरादून। सावधान! फिर आ गया कोरोना। देश के 15 राज्यों में कोरोना संक्रमित लोग मिल चुके हैं जिनकी संख्या अभी सरकारी आंकड़ों के हिसाब से 300 के आसपास ही बताई जा रही है लेकिन दूसरी तरफ कुछ डॉक्टरों का कहना है कि इनकी संख्या इससे कई गुना ज्यादा हो सकती है क्योंकि अभी तक केरल को छोड़कर कहीं भी कोरोना की जांच नहीं की जा रही है। बीते कल देहरादून में भी दो महिला मरीज कोरोना पॉजिटिव मिली है लेकिन वह गुजरात व बेंगलुरु से यहां आई थी। डीजी हेल्थ का कहना है कि अभी उत्तराखंड में कोई मरीज नहीं मिला है लेकिन चार धाम यात्रा के कारण स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
डॉक्टर सुनीता का कहना है कि सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है तथा उनसे अपने ऑक्सीजन प्लांट आईसीयू बेड और मेडिसिन का भरपूर इंतजाम रखने को कहा गया है। उनका कहना है कि अस्पतालों में इसकी रेंडम जांच करने तथा लोगों को भी सतर्क रहने तथा सावधानी बरतने की गाइडलाइन जारी कर दी गई है। भले ही अभी राज्य में कोई कोरोना मरीज न मिला हो लेकिन जब देश के 15 राज्यों तक यह फैल चुका है तथा मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में अलर्ट रहना जरूरी है। वैसे भी इन दिनों चल रही चार धाम यात्रा के कारण पूरे देश और दुनिया से लोग उत्तराखंड आ रहे हैं।
जिन राज्यों में अब तक सबसे ज्यादा संक्रमित लोग पाए गए हैं उसमें केरल में 182 तथा आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु है। दिल्ली में भी 23 संक्रमित लोग पाए गए हैं तथा अहमदाबाद में 19 तथा गाजियाबाद और मुंबई में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित मिले हैं। कोरोना की इस जेएनवन वेरिएंट के बारे में भले ही यह कहा जा रहा है कि यह दूसरे वेरिएंट की तरह घातक नहीं है लेकिन इसके लक्षण एक जैसे ही बताये जा रहे हैं। संभावित खतरे को देखते हुए लोगों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने तथा मास्क पहनने और हाथ सैनेटाइज करने की अपील की जा रही है।