हेली हादसे में 6 यात्रियों की मौत

  • खराब मौसम में उड़ान की इजाजत किसने दी
  • क्या लापरवाही ने यात्रियों की जान ली
  • हेली जांच की कोई भी व्यवस्था क्यों नहीं

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से छह यात्रियों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह यह एयरोट्रांस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का यह हेलिकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपेड से यात्रियों को लेकर उत्तरकाशी के घनसाली के लिए रवाना हुआ था। जहां से इसने 6 यात्रियों के साथ गंगोत्री के लिए उड़ान भरी थी लेकिन गंगनानी के पास अचानक यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें हेलीकॉप्टर के पायलट सहित 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक यात्री को बचाव राहत दल द्वारा जीवित अवस्था में बाहर निकाला गया। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे एयर लिफ्ट कर ऋषिकेश एम्स लाया गया है जहंा उसका उपचार किया जा रहा है।
चार धाम यात्रा को शुरू हुए अभी जुम्मा जुम्मा एक सप्ताह का समय ही हुआ है लेकिन हेली सेवा बुकिंग से लेकर दुर्घटना तक तमाम घटनाएं सामने आने से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। सवाल यह है कि इन हेली सेवाओं के संचालन में गाइडलाइन का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। इस हेलीकॉप्टर में पायलट सहित 7 यात्री सवार थे जबकि यात्रियों की संख्या 5 ही होनी चाहिए थी। यही नहीं इसके लिए यात्रियों की भार सीमा भी 430 किलोग्राम निर्धारित है। लेकिन इसमें ओवर वेट पैसेंजर भरे गए। दूसरा जब राज्य में मौसम को लेकर ऐड अलर्ट जारी है तब ऐसे में हेली सेवा का संचालन क्यों किया जा रहा था यह एक अहम सवाल है।
हालांकि अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है तथा यूकाडा की हेड सोनिया का कहना है की जीडीसी की टीम घटनास्थल पर पहुंचने वाली है जो इसकी जांच करेगी। राज्य में इस समय लगभग 22 हेली सेवा संचालित हो रही है। लेकिन इनके हेलीकॉप्टरों की फिटनेसं की जांच की कोई व्यवस्था सरकार की तरफ से नहीं की गई तथा पुराने हेलीकॉप्टरों को रिपेयरिंग के बाद इस्तेमाल किया जा रहा है। जिससे यात्रियोंं की जान खतरे में है लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं। मंडल कमिश्नर विनय शंकर पांडे का कहना है कि घटना के बाद मौके पर बचाव राहत टीमों ने सभी के शव बाहर निकाल लिए गए हैं हादसे के बाद कुछ समय के लिए हेली सेवाओं को रोका गया था लेकिन फिर से शुरु कर दिया गया है। मृतकों में कैप्टन रॉबिन सिंह के अलावा विजय रेड्डी, रुचि अग्रवाल, राधा अग्रवाल व रश्मि आदि शामिल है जबकि घायल यात्री का नाम भास्कर बताया गया है जो आंध्र प्रदेश का रहने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top