-
पुलिस को बदमाशों ने दी खुली चुनौती
उधमसिंहनगर। हथियार बंद बदमाशों ने 24 घंटे के भीतर पेट्रोल पम्पों पर दो लूट की वारदातों को अंजाम दिया। मामलों की सूचना मिलने पर पुलिस अब लुटेरों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर रोड पर फ्यूल्स के नाम से पेट्रोल पंप है। यह पंप दो महीने पहले ही खुला है। शनिवार रात लगभग 11.30 बजे जब सेल्समेन ओवैस और अजय ड्यूटी पर थे तो दो बाइकों पर तीन—तीन बदमाश हथियारों सहित पंप पर आए एक—एक बदमाश बाइक पर बैठा रहा जबकि दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर सेल्समैनों को कब्जे में ले लिया और 80 हजार रुपये लूटकर रुद्रपुर की ओर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उधर, 24 घंटे के भीतर खटीमा के पेट्रोल पंप पर लूट के बाद दूसरी वारदात कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है खटीमा कोतवाली क्षेत्र के झनकट इलाके में भी 6 बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे की बल पर पेट्रोल पंप सेल्समैन से 47 हजार की नगदी लूट डालीै बदमाशों ने झनकट स्थित गुरुनानक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया।