अपने दो दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने चंपावत के चाय बागान और आसपास के इलाकों का पैदल निरीक्षण किया उन्होंने चाय बागवानों को अधिक विकसित करने और टी-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई निर्देश दिए आयुक्त दीपक रावत ने शिलिंगटाक, फूंगर,झालीमाली गांव के चाय बागानों का दोहरा किया उन्होंने चाय की प्रोसेसिंग गुणवत्ता और आकर्षक पैकिंग पर जोर दिया ताकि पर्यटक इन चाय बागानों की ओर आकर्षित हो सकें आयुक्त ने चाय बोर्ड प्रबंधन और जिला पड़े पर्यटन अधिकारी से चाय बागानों की स्थिति और विकास की जानकारी उन्हें निर्देश दिए की चाय बागानों में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधा का विकास किया जाएजिससे पर्यटन को बढ़ावा मिले आसानी लोगों को रोजगार के अवसर मिल सके हर।