Breaking News
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए- मुख्यमंत्री
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का दो दिवसीय चिंतन शिवर हुआ सम्पन्न
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार
श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर ने पूरे किए 70 वर्ष
बस पलटने से बच्चे सहित दो की मौत
सेतु आयोग द्वारा राज्य की गोल्डन जुबली 2050 तक का विजन डॉक्यूमेंट बनाया जाए-मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री की नीतियों से तीस करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश: जनसेवाओं में सुधार, सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति व वन अग्नि नियंत्रण पर दिया जाए विशेष जोर
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी रामनवमी की बधाई

उत्तराखण्ड में गहरी खाई में कार गिरने से दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत, एक घायल

देवप्रयाग। उत्तराखंड से दुःखद खबर सामने आ रही है। देवप्रयाग में मंगलवार देर शाम मुल्यागांव-पलेठी मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक कार लगभग 25 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में एक शिक्षक और एक शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल शिक्षिका को बेस चिकित्सालय भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, तीनों शिक्षक हिंडोलाखाल में चल रही मोबाइल एप्लीकेशन ट्रेनिंग से श्रीनगर लौट रहे थे। जब उनकी कार पलेठी डोब्ल्यो के निकट हनुमान चौक के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई।

हिंडोलाखाल थाना के एसआई विक्रम शुक्ला ने बताया कि कार में चालक सहित तीन लोग सवार थे। श्रीनगर निवासी अर्जुन सिंह रावत (45 वर्ष) और अनिता नेगी (46 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी डोब्ल्यों में कार्यरत थे। वहीं, अनिता ममगांई (54 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। वे ग्राम क्वीली विद्यालय पट्टी हिंसरियाखाल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत थीं और उन्हें बेस अस्पताल श्रीकोट में भर्ती किया गया है।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में सहयोग दिया। उन्होंने घायल महिला को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया और घटना में मृतक शिक्षकों के परिवारों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया। पुलिस, राजस्व विभाग की टीम और स्थानीय लोग भी राहत कार्य में शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top