जागरण ज्योति, देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। केदारनाथ-बदरीनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों, हर्षिल, मद्महेश्वर, तुंगनाथ आदि इलाकों में बर्फबारी हुई है। वहीं नैनीताल और हल्द्वानी समेत कई इलाकों में रात्रि में बारिश शुरू हो गई है। उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित मुखबा, हर्षिल आदि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। जबकि जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश की हल्की बूंदाबांदी हुई है। जिससे समूचे जनपद में ठंड बढ़ गई है। जिले में बुधवार सुबह मौसम ने करवट ली और गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल, धराली, मुखबा सहित आसपास की ऊंवाई वाली पहाड़ियों पर मिली। जबकि जिले के नीचले क्षेत्रों में दोपहर तक काले व घने बादल छाने के साथ ही बारिश की हल्की बूंदाबांदी होती रही।
बर्फबारी के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में ठंड बढ़ गई है। मंगलवार को जनपद मुख्यालय में आसमान पूरी तरह धने बादलों से घिरा रहा। इस बीच सर्द हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई और लोग ठंड के चलते अपने घरों में अलाव का सहारा लेते दिखाई दिए केदारनाथ सहित हिमालय की ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हो गई है। बुधवार को सुबह से ही केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई जबकि मद्महेश्वर और तुंगनाथ, चन्द्रशिला में भी बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम में देर सायं तक एक फीट से अधिक नई बर्फ जमा हो गई है। बीते लम्बे समय बाद हिमालय की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई है।वहीं तुंगनाथ, चन्द्रशिला और मद्महेश्वर में भी बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ में बर्फबारी होने से यहां तापमान लुढ़क गया है। ठंडक बढ़ गई है जबकि निचले इलाकों में शीतलहर भी चलने लगी है। इधर, मुख्यालय सहित सभी निचले स्थानों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। धूप न निकलने से लोग घरों में ही रहे।