सर्दियों में ड्राई स्किन का रखे ध्यान, वरना बढ़ जाएगी परेशानी
सनस्क्रीन का करे प्रयोग:
लोगों को लगता है कि सर्दियों के मौसम में सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना इतना जरूरी नहीं है। बल्कि ऐसा नहीं है, सर्दियों में भी लोगों को सनस्क्रीन का इस्तेमाल नियमित रूप से ही करना चाहिए। इससे त्वचा हानिकारक किरणों से बची रहती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा सर्दियों में भी हाइड्रेट रहती है।
इस रुटीन को करें फॉलो:
जिन लोगों की त्वचा ड्राई होती है, उन्हें हमेशा रात को स्कन केयर रुटीन फॉलो करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस समय ही आपका शरीर काफी रिलैक्स होता है। ऐसे में त्वचा स्किन केयर प्रोडक्ट को सही तरह से एब्जॉर्ब कर पाती है। इसी के चलते हर रोज रात में नारियल का तेल हाथ-पैर में लगा के ही सोएं।
स्क्रब जरूर करें:
अक्सर लोग सोचते हैं कि उनकी त्वचा तो ड्राई है, उन्हें स्क्रब की जरूरत नहीं है लेकिन ऐसा नहीं होता। स्क्रब की मदद से आप अपनी डेड स्किन को हटा सकते हैं। इसलिए हफ्ते में एक बार स्क्रब जरूर करें।
मॉइश्चराइजर ना भूलें:
सर्दियों के मौसम में मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल तो गलती से भी ना भूलें। अगर आप मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करना भूल जाएंगे तो इससे त्वचा में क्रेक पड़ने लगते हैं।