एससी–एसटी इम्पलाईज एसोसिएशन ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन
देहरादून। एससी–एसटी इम्पलाईज एसोसिएशन उत्तराखंड ने पौड़ी गढ़वाल जिले के समाजसेवी राजा कोली के मामले में आशुतोष नेगी समेत सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और राजा कोली को पुलिस सुरक्षा नहीं दी गई तो एससी–एसटी समाज से जुड़े सभी संगठन इस मामले में आंदोलन को बाध्य होंगे। इस संबंध में एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भी दिया है। ज्ञापन की प्रति पौड़ी के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गई है।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मदन कुमार शिल्पकार ने कहा कि पौड़ी जिले के समाजसेवी राजेश राजा कोली द्वारा एससी–एसटी के मुकदमे में आरोपी आशुतोष नेगी और उनके साथियों के खिलाफ संगीन धाराओं में पौड़ी में विधि सम्मत कार्रवाई करने के लिए शिकायत की गई थी। लेकिन दो वर्ष बीतने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर शिकायतकर्ता राजा कोली द्वारा पुलिस अधीक्षक और अन्य उच्चाधिकारियों के कार्यालय के बाहर विरोध स्वरूप धरना प्रदर्शन किया गया। जिस पर गत पांच जनवरी को संबंधित आरोपियों के खिलाफ पौड़ी में मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि दुर्भाग्य से अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिसे लेकर एससी–एसटी समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने अनुरोध किया कि आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी कर शिकायतकर्ता कोली को उचित पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए।
उल्लेखनीय है कि पत्रकार आशुतोष नेगी और अन्य पर समाजसेवी राजा कोली के साथ अभद्र व्यवहार करने, धमकाने और सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है। इस मामले में पौड़ी कोतवाली में एससी–एसटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।