Breaking News
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने सतपुली झील के शिलान्यास के साथ पौड़ी जिले में किया 172 करोड़ 65 लाख की 24 योजनाओं का किया लोकार्पण एंव शिलान्यास।
बिग ब्रेकिंग:- मुख्यमंत्री धामी ने शासनादेश संशोधित करने के दिए निर्देश, अब उत्तराखंड निवास में आम लोगों को भी मिलेगी ठहरने की सुविधा।
मसूरी ट्रैफिक पर एक्शन प्लान को लागू करने की तैयारी
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जलवायु परिवर्तन पर स्टेट एक्शन प्लान की समीक्षा की
डीएम: बेटी पढाने से एक जिंदगी नही पूरा परिवार होगा उन्नत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 फॉरेंसिक वाहनों का फ्लैग ऑफ किया
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमत्री आवास में 11 लैब असिस्टेंट एवं 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र।
मुख्यमंत्री ने किया प्रथम सोलर मेला “सौर कौथिग” का शुभारंभ

सीएम धामी ने हजारों व्यापारियों को दी बड़ी राहत,वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की अवधि 31 मार्च तक बढ़ी

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को तीन महीने के लिए बढ़ाकर व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल से धामी कैबिनेट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि योजना की समयसीमा बढ़ाए जाने से हजारों व्यापारी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।

मुख्यमंत्री श्री धामी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में वन टाइम सेटलमेंट स्कीम को तीन महीने के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने धामी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वैट का बकाया टैक्स जमा नहीं कर पाने से हजारों व्यापारियों के खिलाफ वाद दर्ज हैं। अब योजना की समय सीमा बढ़ाए जाने से ऐसे व्यापारी इसका लाभ उठा सकेंगे।

प्रदेश में पूर्व में उत्तराखंड मूल्यवर्धित अधिनियम (वैट) प्रणाली लागू थी। जुलाई 2017 में जीएसटी लागू किए जाने पर हजारों व्यापारियों ने जीएसटी में पंजीकरण तो कराया लेकिन वैट के बकाए कर की अदायगी करना भूल गए। व्यापारियों पर यह बकाया टैक्स भारी पड़ रहा था। उन्हें वादों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे पुराने वादों के समाधान को प्रदेश सरकार ने वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लागू की। इस स्कीम की अवधि 31 दिसंबर 2023 को समाप्त हो चुकी है। हजारों व्यापारी अभी भी टैक्स के वाद झेल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने व्यापारियों की मांग को गंभीरता से लेते हुए इस स्कीम की समय सीमा को 31 मार्च 2024 तक के लिए बढ़ा दिया है। स्कीम के तहत बकाया टैक्स जमा करने पर ब्याज और अर्थदंड में छूट का लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top