Breaking News
मुख्यमंत्री ने 5 दिवसीय वीर शिरोमणि माधोसिंह भंडारी राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले का शुभारम्भ किया
नववर्ष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले महानिरीक्षक ITBP दी महत्वपूर्ण जानकारी
राज्यपाल : उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिए सेतु आयोग की भूमिका महत्वपूर्ण
किशोर उपाध्याय: हिमालय को थर्ड पोल की मान्यता दी जानी चाहिए
मुख्यमंत्री आवास परिसर में मुख्यमंत्री धामी ने किया ट्यूलिप बल्ब का रोपण
दिल्ली से 23 लाख की साईबर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
प्रशासन का वृद्ध महिला फरियादी की व्यथा पर त्वरित एक्शन
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सिद्धपीठ माँ सुरकण्डा मन्दिर, पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन का पोस्टर किया जारी

दिल्ली से 23 लाख की साईबर ठगी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार

देहरादून। 23 लाख की साईबर ठगी करने वाले दो शातिरों को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले मे 3 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया तथा 3 आरापियों को पूर्व मे नोटिस दिया जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ.नवनीत सिंह द्वारा जानकारी देते हुये बताया गया कि मोहब्बेवाला निवासी एक व्यक्ति ने जून माह में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया गया था कि उसके द्वारा नौकरी के लिए आनलाईन सर्च किया गया था जिस पर अज्ञात साइबर ठगों द्वारा पीड़ित को व्हाट्सएप नं. से फोन कर बताया कि उन्हें आपका रिज्यूम प्राप्त हुआ है जिसके लिये पहले आपको रजिस्टेशन चार्ज 14,800 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा, पीड़ित द्वारा भुगतान करने के बाद इन्टरव्यू के लिए फोन आया तथा उनके द्वारा लगभग 1 घंटे तक टैक्निकल इन्टरव्यू लिया गया और उसके बाद दिनांक 22 नवम्बर को फाईनल राउंड के लिए इन्टरव्यू लेने के बाद सलैक्शन हो जाने की बात कहकर दस्तावेज वैरिफिकेशन, जॉब सिक्यिोरिटी, फास्ट ट्रैक वीजा आदि के नाम पर क्विक सोल्यूशन में रुपये जमा कराये गये साथ ही 22 लाख 96 हजार साइबर ठगी की गयी है।
पूर्व में भी विवेचना के दौरान साईबर थाना पुलिस टीम द्वारा साक्षय एकत्र कर घटना के मास्टर मांइड व मुख्य आरोपियों को चिन्ह्ति करते हुये मुकदमे में तीन आरोपियों अनस आजम व सचिन अग्रवाल को मेट्रो स्टेशन जनकपुरी वैस्ट दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था तथा तीन आरेपियों के खिलाQ मुकदमा दर्ज किया जुका हैै। मामलें में एसटीएफ ने तीन आरोपियों रवि ढींगरा पुत्र स्व. बिशन दास ढींगरा निवासी फ्लैट नं. 2302, टावर ए, 12जी एवेन्यू, गौर सिटि, ग्रेटन नोएडा गौतमबुद्धनगर, हरपाल सिंह पुत्र स्व. हरमिन्दर सिंह निवासीर् ॅ 734, पदम बस्ती, नागल राय वैस्ट दिल्ली को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 17 मोबाईल फोन, 3 लैपटॉप व दर्जनों सिम कार्ड बरामद हुए है। जबकि अपराध में संलिप्तता पाये जाने पर 4 आरोपियों शिखा वर्मा पुत्री हरि चन्दर वर्मा निवासी ळ—196, महिन्द्रा एन्क्लेव, शास्त्री नगर थाना कविनगर गाजियाबाद उ.प्र., सोनम ढींगरा पत्नी रवि ढीगरा निवासी फ्लैट नं0 2302, टावर ए, 12जी एवेन्यू, गौर सिटि, ग्रेटन नोएडा गौतमबुद्धनगर, वर्षा पंवार पुत्री राजकुमार पंवार निवासी टाकिया चौक, निकल पोस्ट ऑफिस बुराड़ी, नॉर्थ दिल्ली व मीनू शर्मा माता ऊमा देवी निवासी नगर ककरोला को दिल्ली मे नोटिस तामील कराये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top