हरिद्वार। चार बच्चों के पिता के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक महिला ने देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। मृतका खुद शादीशुदा और दो बच्चों की मंा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मामला रूड़की क्षेत्रांर्तगत मकतुलपुरी का है। यहंा एक ठेकेदार के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही महिला ने देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। महिला पूर्व से शादीशुदा है और दो बच्चो की मां है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रुड़की कोतवाली सिविललाइंस के खंजरपुर निवासी एक युवक (46) खनन सामग्री सप्लाई करने का ठेकेदार है। वह चार बच्चो का बाप है। जिसकी जगजीतपुर कनखल में बुआ रहती है। उसकी बुआ के यहां कीर्ति (24) अपने परिवार के साथ किराए पर रहती थी। उसकी शादी हरियाणा के रोहतक निवासी युवक से 6 साल पहले हुई थी। उसके दो छोटे बच्चे है। काफी समय से वह पति से अलग मायके में जगजीतपुर रह रही थी। करीब आठ माह पहले कीर्ति की ठेकेदार से मुलाकात हुई। इनके बीच प्रेम सम्बन्ध बन गए। इसके बाद ठेकेदार उसके साथ रूड़कीं के मकतुलपुरी में किराये का कमरा लेकर रहने लगा था।
बीती रात ठेकेदार उसके पास से अपने खंजरपुर स्थित घर पर आ गया। आज सुबह जब ठेकेदार कमरे पर पहुचा तो उसे कीर्ति का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। शव देख हड़कम्प मच गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस में मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
