Breaking News
निकाय चुनाव में भाजपा 40 स्टार प्रचारक उतारेगी
उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से खेल संस्कृति का विकास होगा : धामी
आसाराम को दुष्कर्म मामले में 31 मार्च तक अंतरिम जमानत मिली
सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत 11 दुकानों पर जेसीबी चली
बेकाबू बस ने मारी तीन वाहनों को टक्कर, दो की मौत एक घायल
श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर गुरुद्वारा शहीद सिंघा में राज्यपाल ने मत्था टेका
छह लोग गुलदार के लगातार हमले से घायल
डीएम के प्रयासों से स्वास्थ्य सुविधाएं जनपद में पटरी आने लगी
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की।

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर गुरुद्वारा शहीद सिंघा में राज्यपाल ने मत्था टेका

देहरादून। उत्तराखण्ड के राज्यपाल (ले.ज.से.नि)ने आज सुबह डोईवाला के नुन्नावाला स्थित शहीदी सिंघा गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और प्रदेशवासियों की सुख—समृद्धि की कामना की।
दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह के 358 वे प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर उन्होंने गुरुद्वारा साहिब में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख—समृद्धि की कामना की। सुबह लगभग 9 बजे गुरुद्वारा पहुंचे राज्यपाल दंपति ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने मत्था टेका तथा करीब 20 मिनट तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब पाठ का श्रवण किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान ओमकार सिंह ने उन्हें सरोपा पहनाकर सम्मानित किया।
राज्यपाल ने गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों और उनके परिवार के बलिदान को याद किया। उन्होंने पांच ककार और पंज प्यारों के माध्यम से दिए गए संदेश के महत्व पर भी प्रकाश डाला। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों से भेंट के दौरान राज्यपाल ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी ली। सरदार गुरदीप सिंह द्वारा राज्यपाल को अवगत कराया गया कि डोईवाला रेलवे स्टेशन के नजदीक गुरूद्वारे का मार्ग अत्यंत क्षतिग्रस्त है, सिख श्रद्धालुओं और आम जनता द्वारा इसके लिए इस मार्ग का उपयोग किया जा रहा है। यह मार्ग रेलवे विभाग के अंतर्गत होने के कारण पुनः नही बनाया जा सका है। इस अवसर पर गुरुद्वारा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top