Breaking News
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने सतपुली झील के शिलान्यास के साथ पौड़ी जिले में किया 172 करोड़ 65 लाख की 24 योजनाओं का किया लोकार्पण एंव शिलान्यास।
बिग ब्रेकिंग:- मुख्यमंत्री धामी ने शासनादेश संशोधित करने के दिए निर्देश, अब उत्तराखंड निवास में आम लोगों को भी मिलेगी ठहरने की सुविधा।
मसूरी ट्रैफिक पर एक्शन प्लान को लागू करने की तैयारी
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जलवायु परिवर्तन पर स्टेट एक्शन प्लान की समीक्षा की
डीएम: बेटी पढाने से एक जिंदगी नही पूरा परिवार होगा उन्नत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 फॉरेंसिक वाहनों का फ्लैग ऑफ किया
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमत्री आवास में 11 लैब असिस्टेंट एवं 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र।
मुख्यमंत्री ने किया प्रथम सोलर मेला “सौर कौथिग” का शुभारंभ

Basant Panchami: जानिए देवी सरस्वती और ब्रह्माजी से जुड़ा ये रोचक किस्सा, क्यों मनाई जाती है बसंत पंचमी

जागरण ज्योति-हिंदू पंचाग के अनुसार हर साल बसंत पंचमी का पावन पर्व माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि (Basant Panchami Date) को मनाई जाती है, जिसे श्रीपंचमी और सरस्वती पंचमी के नाम से भी जाना जाता है. यह शुभ दिन माता सरस्वती के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसलिए इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती (Devi Saraswati) की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ज्ञान, वाणी और कला में रुचि रखने वालों के लिए ​ये दिन बेहद खास होता है. इस बार बसंत पंचमी का त्योहार कल यानी 26 जनवरी को मनाया जाएगा. शास्त्रों में बसंत पंचमी को ऋषि पंचमी से उल्लेखित किया गया है. चलिए जानते हैं क्यों मनाई जाती है बसंत पंचमी (Basant Panchami Katha) और क्या है सरस्वती पूजा की कथा.

देवी सरस्वती ज्योतिपुंज में से प्रकट हुईं

पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार ब्रह्माजी संसार का भ्रमण करने निकले, जब ब्रह्माजी भ्रमण कर रहे थे तब उन्हें सारा ब्रह्माण्ड मूक नजर आया, यानी हर तरफ बस खामोशी छाई हुई थी. यह देखने के बाद उन्हें लगा कि उनसे संसार की रचना में कुछ कमी रह गई है. ब्रह्माजी एक जगह पर ठहर गए और उन्होंने अपने कमंडल से थोड़ा जल निकालकर छिड़क दिया. जिससे एक महान ज्योतिपुंज उत्पन्न हुआ और उसमें से एक देवी प्रकट हुई. देवी सरस्वती के हाथों में वीणा और चेहरे पर बहुत ज्यादा तेज था. इसलिए इस दिन को मां सरस्वती के अवतरण दिवस के रूप में मनाया जाता है.

मूक ब्रह्माण्ड को देवी सरस्वती ने दी आवाज 

ब्रह्माजी ने देवी सरस्वती से कहा कि इस संसार में सभी लोग मूक है. इनमें आपसी संवाद नहीं है, न ही ये लोग आपस में बातचीत कर पाते हैं, ये सभी लोग बस चल रहे हैं.   तब देवी सरस्वती ने ब्रह्माजी जी से पूछा की प्रभु मेरे लिए क्या आज्ञा है? तब ब्रह्माजी ने कहा देवी आप अपनी वीणा की मदद की इन्हें ध्वनि प्रदान करें. ताकि ये लोग आपस में बातचीत कर एक दूसरे की तकलीफ को समझ सकें. तब देवी सरस्वती ने सभी को आवाज प्रदान करी.

मां सरस्वती की पूजा अर्चना कैसे करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां सरस्वती की पूजा देवी-देवता और असुर दोनों ही करते हैं. इस दिन सभी लोग अपने घर, स्कूल, कॉलेज, कार्यस्थल पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं. इस दिन देवी सरस्वती को सिंदूर चढ़ाएं और श्रृंगार की बाकी वस्तुएं भी अर्पित करें. साथ ही देवी के चरणों में गुलाल लगाकर उन्हें श्वेत रंग के वस्त्र अर्पित करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top