‘कल्कि 2898 एडी‘ का दर्शक इंतजार कर रहे हैं। इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं। इससे संबधित एक एनिमेटेड सीरीज लॉन्च की गई थी। फिल्म के ट्रेलर को लेकर अब निर्माताओं ने नई घोषणा की है।
‘कल्कि 2898 एडी’ की चर्चा देशभर में हो रही है। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसका देश भर में दर्शक इंतजार कर रहे हैं। साइंस-फिक्शन और भारतीय पौराणिक कथाओं का अद्भुत मिश्रण नाग अश्विन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है। कई बड़े कलाकार फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। फिल्म को लेकर नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।