रूद्रपुर: उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ऊधम सिंह नगर में आयोजित “नारी शक्ति वंदन महोत्सव” में कहा कि, “हमारी मातृशक्ति प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के मंत्र को धरातल पर उतारने का काम कर रही हैं। वह समूहों से जुड़कर अन्य लोगों को भी रोजगार दे रही हैं। राज्य निर्माण में उनके योगदान को नहीं भुलाया जा सकता। मातृ शक्ति के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता। राम मंदिर आंदोलन में हमारी मातृ शक्ति ने भी भाग लिया।…प्रधानमंत्री के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के जो काम हो रहे हैं वो आत्मनिर्भर भारत की शानदार तस्वीर प्रस्तुत करते हैं। आज महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और दूसरी जरूरतों पर केंद्र और राज्य सरकार गंभीरता से काम कर रही है।”