आज सचिवालय में उत्तराखण्ड सरकार की कैबिनेट द्वारा प्रदेश हित में ‘वन टाईम सेटलमेंट स्कीम, 2023-24’ योजना की शर्तों में संशोधन किये जाने सहित कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।
बैठक में राजकीय महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों के स्वीकृत / रिक्त पदों के सापेक्ष नितान्त अस्थायी व्यवस्थान्तर्गत वर्तमान शिक्षण सत्र 2023-24 हेतु संविदा शिक्षकों की तैनाती किये जाने तथा ग्रेटर दून विकास प्राधिकरण लि० को समाप्त किये जाने का निर्णय लिया गया।
कैबिनेट बैठक में राज्य में प्रचलित नजूल नीति, 2021 के प्रभावी / लागू रहने की अवधि बढ़ाये जाने संबंधी निर्णय के साथ आगामी विधान सभा सत्र आहूत करने हेतु मा0 मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया।
कैबिनेट द्वारा उत्तराखण्ड आयुष विभाग आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवा संवर्ग, नियमावली में संशोधन किये जाने तथा श्री बद्रीनाथ तथा श्री केदारनाथ मंदिर समिति के विभिन्न सेवा संवर्गों के सीधी भर्ती के पदों सम्बन्धित निर्णय लिया गया।