Breaking News
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की दसवीं बैठक में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने किया प्रतिभाग।
महाराज ने ई—रिक्शा में शव बांध कर ले जाने पर लिया संज्ञान
कोरोना की दस्तक, सतर्क हो जाए
पांच लाख का स्कूल पर जुर्माना
गिरफ्तार: चार वर्षीय बच्ची का हत्यारा
सडक पर बस पलटने से 27 घायल, बस चालक फरार
मसूरी में गूंजा देशभक्ति का स्वर, तिरंगा सम्मान यात्रा में बोले मंत्री गणेश जोशी – यह नया भारत है, अब आतंक का सीधा खात्मा करता है।
पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरक्षियों से एसएसपी देहरादून ने किया संवाद
कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत चार दिवसीय गढ़वाल भ्रमण पर

भाजपा ने निकाय चुनाव में झौंकी पूरी ताकत

सभी मंत्रियों को अलग—अलग जिम्मेवारी सौंपी

मुख्यमंत्री धामी ने खुद संभाला मोर्चा

देहरादून। राज्य में 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव में भाजपा ने अब अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चुनाव प्रचार अभियान की जिम्मेदारी संभालने के साथ—साथ अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज कर दिया है।
मुख्यमंत्री धामी आज खराब मौसम के बीच भी नैनीताल के भवाली में चुनावी सभा करते हुए नजर आए जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर जनता ने निकाय चुनाव में भाजपा को समर्थन देकर राज्य में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने में सहयोग किया तो राज्य में तीन गुना अधिक तेजी से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सकेगा।
मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस भाजपा सरकार के विकास कार्य हो या फिर मंदिर निर्माण जैसे काम हो, हमेशा विरोध करती आई है लेकिन हम विकास भी और विरासत भी के फार्मूले पर काम करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में बीते 10 सालों में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा ढांचागत विकास कार्य किए गए हैं उससे राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है। उन्होंने मंदिर माला परियोजना का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले समय में राज्य में धार्मिक पर्यटन को तथा रोजगार व स्वरोजगार को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम निकाय चुनाव को भी अन्य चुनावों की तरह पूरी गंभीरता से लड़ रहे हैं सभी मंत्रियों और सांसदों को इस चुनाव में अलग—अलग निकाय क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके खुद के कार्यक्रम भी लगाए गए हैं सभी लोग एक कार्यकर्ता की तरह से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किस क्षेत्र का क्या परिणाम रहता है चुनावी नतीजों के बाद इसकी समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि जीतने के बाद अगले 5 सालों में किस निकाय में क्या—क्या काम किया जाएगा इसके लिए संकल्प पत्र लाया गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा निकाय चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top