Breaking News
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में युवा कल्याण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की।
सड़क किनारे खड़ी कार में शव मिला
जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
मानवता के उत्थान में चिकित्सकों की अहम भूमिका : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा
चार धाम यात्रा के लिए चुस्त पशुपालन विभाग
उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल
मुख्यमंत्री ने चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

गैर हिंदुओं पर सभी धामों में प्रतिबंध लगे

  •  तीर्थ पुरोहितों और विहिप की मांग

देहरादून। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल द्वारा केदारनाथ धाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाने की पहल के बाद अब राज्य के सभी चारों धामों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग जोर पकड़ती जा रही है। बद्रीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने सरकार से मांग की है कि सभी धामों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जाए।
उल्लेखनीय है कि अभी दो दिन पूर्व केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने कहा था कि कुछ लोगों द्वारा यात्रा के दौरान मांस और शराब की सप्लाई की जाती है जिसमें धामों की पवित्रता खंडित होती है। उन्होंने कहा था कि उन्हें लंबे समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थी। उन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री धामी से इस बारे में बात करेगी। उन्होंने कहा कि इससे लोगों की धार्मिक आस्था को आघात पहुंचता है।
आशा नौटियाल द्वारा इस मुद्दे को उठाए जाने के बाद अब बद्रीनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों तथा विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम सहित सभी चारों धामों में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था के मद्देनजर यह जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top