बर्फबारी व बारिश का येलो अलर्ट
कोहरा मैदानी भागों में छाया रहेगा
मौसम पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बदला रहेगा
देहरादून। आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बदला—बदला रहने वाला है। पहाड़ पर बारिश और बर्फबारी तथा मैदानी भागों में कोहरे की घनी चादर जनजीवन को प्रभावित कर सकती है। पहाड़ के तापमान में भारी गिरावट से शीत लहर का प्रकोप बढ़ने वाला है।
मौसम विभाग द्वारा राज्य के मौसम के बारे में आगामी तीन दिनों में मौसम के ट्रिपल अटैक की चेतावनी देते हुए लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के निदेशक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल शाम से राज्य के मौसम में यह बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। उनका कहना है कि राज्य में पश्चिमी विच्छोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य के सभी तीन हजार मीटर से ऊंचाइयों वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। उनका कहना है कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली तथा पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में इस दौरान कहीं बारिश व कहीं बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट आएगी।
इसके साथ ही राज्य के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण शीतलहर का प्रकोप बढे़गा। बीते दो दिनों से राज्य के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है हरिद्वार, उधम सिंह नगर और हल्द्वानी तथा नैनीताल में कोहरे के कारण जनजीवन पहले से ही अस्त—व्यस्त है। मौसम विभाग द्वारा 12 जनवरी को बारिश व बर्फबारी की संभावनाओं के मद्दे नजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। तथा लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है। उन्होंने खास तौर से छोटे बच्चों और बुजुर्गों से इस दौरान अपनी सेहत का ख्याल रखना को कहा गया है। मौसम के इस ट्रिपल अटैक की चेतावनी के बाद सभी जिला प्रशासनों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा अलाव व रैन बसेेरो की व्यवस्थाएं दुरस्त रखने को कहा गया है।