Breaking News
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में युवा कल्याण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की।
सड़क किनारे खड़ी कार में शव मिला
जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
मानवता के उत्थान में चिकित्सकों की अहम भूमिका : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा
चार धाम यात्रा के लिए चुस्त पशुपालन विभाग
उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल
मुख्यमंत्री ने चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

तीन दिन मौसम में ट्रिपल अटैक की चेतावनी

बर्फबारी व बारिश का येलो अलर्ट

कोहरा मैदानी भागों में छाया रहेगा

मौसम पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बदला रहेगा

देहरादून। आगामी दिनों में मौसम का मिजाज बदला—बदला रहने वाला है। पहाड़ पर बारिश और बर्फबारी तथा मैदानी भागों में कोहरे की घनी चादर जनजीवन को प्रभावित कर सकती है। पहाड़ के तापमान में भारी गिरावट से शीत लहर का प्रकोप बढ़ने वाला है।
मौसम विभाग द्वारा राज्य के मौसम के बारे में आगामी तीन दिनों में मौसम के ट्रिपल अटैक की चेतावनी देते हुए लोगों से सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के निदेशक द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कल शाम से राज्य के मौसम में यह बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। उनका कहना है कि राज्य में पश्चिमी विच्छोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य के सभी तीन हजार मीटर से ऊंचाइयों वाले क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। उनका कहना है कि उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली तथा पिथौरागढ़ व अल्मोड़ा में इस दौरान कहीं बारिश व कहीं बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जिससे तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट आएगी।
इसके साथ ही राज्य के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण शीतलहर का प्रकोप बढे़गा। बीते दो दिनों से राज्य के कुछ हिस्सों में कोहरा छाया हुआ है हरिद्वार, उधम सिंह नगर और हल्द्वानी तथा नैनीताल में कोहरे के कारण जनजीवन पहले से ही अस्त—व्यस्त है। मौसम विभाग द्वारा 12 जनवरी को बारिश व बर्फबारी की संभावनाओं के मद्दे नजर येलो अलर्ट जारी किया गया है। तथा लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है। उन्होंने खास तौर से छोटे बच्चों और बुजुर्गों से इस दौरान अपनी सेहत का ख्याल रखना को कहा गया है। मौसम के इस ट्रिपल अटैक की चेतावनी के बाद सभी जिला प्रशासनों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं तथा अलाव व रैन बसेेरो की व्यवस्थाएं दुरस्त रखने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top