संस्कृति को समझना हो तो जौनसार बावर पर बनी फिल्म ‘मेरे गांव की बाट’ प्रत्येक समुदाय को देखनी चाहिए : मुन्ना चौहान
देहरादून 8 दिसंबर। विकास नगर विधानसभा के विधायक मुन्ना सिंह चौहान अपने परिवार के साथ जौनसार बावर की पहली फीचर फिल्म ‘मैरै गांव की बाट’ देखने पहुंचे। फिल्म देखने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह फिल्म जौनसार बावर की समृद्ध संस्कृति को संरक्षित करने का एक प्रभावशाली संदेश देती है साथ ही, इसमें महिला सम्मान और रिवर्स प्लाईन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है।
विकास नगर के विधायक चौहान ने राज्य सरकार से इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात की। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से इस दिशा में प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए।
फिल्म देखने के बाद श्री चौहान ने कहा कि जौनसार बावर की संस्कृति और उसके मूल्यों को बढ़ावा देने में यह फिल्म मील का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर श्री चौहान ने यह भी कहा कि यह फिल्म केवल जौनसारी समुदाय के लिए ही नहीं, बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड वासियों के लिए प्रेरणादायक है। इसे गढ़वाल, कुमाऊं और जौनसार के सभी समुदाय को देखना चाहिए जिससे सांस्कृतिक संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुँच सके। उन्होंने कहा कि रिवर्स प्लाईन और संस्कृति संरक्षण जैसे मुद्दों पर आधारित यह फिल्म पूरे प्रदेश में जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगी।