Breaking News
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में युवा कल्याण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की।
सड़क किनारे खड़ी कार में शव मिला
जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
मानवता के उत्थान में चिकित्सकों की अहम भूमिका : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा
चार धाम यात्रा के लिए चुस्त पशुपालन विभाग
उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल
मुख्यमंत्री ने चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

हिन्दू संगठन में उबाल, कोतवाली पहुंच कर की नारेबाजी, शिवलिंग पर खून चढाने का मामला

हरिद्वार। रूड़की कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में महादेव मंदिर के शिवलिंग पर दूसरे समुदाय के युवक के खून चढ़ाने का मामला तूल पकड़ रहा है। इस मामले में आज हिन्दू संगठन के लोग कोतवाली पहुचे और नारेबाजी करते हुए गिरफ्तार किये गये आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि बीते शनिवार की शाम समुदाय विशेष के युवक को जौरासी गांव के लोगो ने मंदिर से निकलते हुए पकड़ा था। मन्दिर के अन्दर शिवलिंग पर खून लगा हुआ मिला था। जिससे लोग आक्रोशित हो गये और मुस्लिम युवक पर खून चढ़ाने का आरोप लगाने लगे। पकड़े गये युवक के हाथ मे पुराने जख्म का खून रिस रहा था और यही खून शिवलिंग पर लगाने की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन घटना की खबर सुनते ही हिन्दु संगठन आक्रोशित हो गये और उन्होने आज सिविल लाइन कोतवाली पहुंच कर नारेबाजी करते हुए आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। साथ ही बढ़ रहे गोकसी के मामलो को लेकर चिंता जताई। क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की मांग भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top