देहरादून। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर महिला की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतका की बेटी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धारावाली निवासी अनामिका ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मां मायादेवीर् थी र्जाे कि चद्रंमणि चौक के पास पैथोलॉजी में कार्यरत थी । वह शाम लगभग 6 बजे रोज की तरह वापस घर आ रही थी। रास्ते में चद्रंमणि चौक के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने उसकी मां को रोड क्रॉस करते हुए टक्कर मार दी जिस कारण उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई वहाँ मौजूद भीड़ मे से कोई व्यक्ति उसकी मां को श्री महंत इन्द्रेश हास्पिटल पटेलनगर ले आए। किसी अनजान व्यक्ति से पता चला कि चद्रंमणि चौक पर एक औरत का एक्सीडेंट हुआ है जिसे महंत इन्द्रेश हास्पिटल ले कर गये है। जब वह हास्पिटल मे गई तो उसकी मां —मायादेवी गंभीर रूप से घायल बैड पर थी और उस समय उनके साथ वहाँ कोई भी मौजूद नही था। उसने वहाँ पहुँचकर अपनी मां का इलाज शुरू करवाया। इलाज के दौरान मेरी माँ की मुत्यु हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।