केदारनाथ यात्रा में सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच सड़क मार्ग बाधित
सड़क का बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में
सोनप्रयाग से गौरीकुंड पैदल यात्रा कर रहे हैं श्रद्धालु
सोनप्रयाग से गौरीकुंड जाने वाली गाड़ियों को रोकागया
कर्णप्रयाग – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह मलवा आने से आवाजाही बाधित
चमोली – कर्णप्रयाग – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह मलवा आने से आवाजाही बाधित
– नलगाव और पंती गधेरे में फटा बादल ,
– पंती विद्युत सब स्टेशन में घुसा मलवा , ट्रांसफॉर्म बह कर हाईवे पहुँचे
– देर शाम तक ही हाईवे हो पाएगा सुचारू, हाईवे पर जगह-जगह मलवा आने से हाईवे बाधित हो गया है
– BRO ने मौके पर जेसीबी मशीन भेज कर मलवा को हटाने का काम शुरू कर दिया है।
चमोली।
बिहरी चमोली के समीप बड़ा चाडा में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।
आज 27 जुलाई 2024 को प्रातः 06:45 जिला नियंत्रण कक्ष चमोली द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन (MH 31CM 6183) बद्रीनाथ से चमोली की ओर आते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम SI कुलदीपक पांडेय के हमराह तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
उक्त वाहन में एक दंपति सवार था, जो बद्रीनाथ से चमोली की ओर आ रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होने से खाई की तरफ आधा लटक गया। अचानक लगे झटके से वाहन चला रहा युवक छिटककर खाई में गिर गया जबकि उसकी पत्नी गाड़ी में ही फंसी रही।
स्थानीय पुलिस व लोगों द्वारा गाड़ी में फंसी युवती को निकालकर पास के होटल में भिजवाया गया एवं युवक की खोजबीन आरम्भ की गई। परन्तु युवक का कुछ पता नही चल पाया।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर गहन सर्चिंग ऑपरेशन चलाते हुए घटनास्थल से लगभग 300 मीटर नीचे नदी किनारे उक्त युवक के शव को ढूंढ लिया गया। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए शव को रोप व बॉडी बैग के माध्यम से ऊपर मुख्य मार्ग पर पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतक का विवरण:- अनूप पुत्र पुरुषोत्तम, उम्र 30 वर्ष, निवासी:- नागपुर महाराष्ट्र।
रेस्क्यू की गई युवती:- तृप्ति अनु हृदय पत्नी अनूप, निवासी:- नागपुर महाराष्ट्र।