Breaking News
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने सतपुली झील के शिलान्यास के साथ पौड़ी जिले में किया 172 करोड़ 65 लाख की 24 योजनाओं का किया लोकार्पण एंव शिलान्यास।
बिग ब्रेकिंग:- मुख्यमंत्री धामी ने शासनादेश संशोधित करने के दिए निर्देश, अब उत्तराखंड निवास में आम लोगों को भी मिलेगी ठहरने की सुविधा।
मसूरी ट्रैफिक पर एक्शन प्लान को लागू करने की तैयारी
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जलवायु परिवर्तन पर स्टेट एक्शन प्लान की समीक्षा की
डीएम: बेटी पढाने से एक जिंदगी नही पूरा परिवार होगा उन्नत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 फॉरेंसिक वाहनों का फ्लैग ऑफ किया
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमत्री आवास में 11 लैब असिस्टेंट एवं 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र।
मुख्यमंत्री ने किया प्रथम सोलर मेला “सौर कौथिग” का शुभारंभ

नदियों का बढ़ा जलस्तर, बारिश ने मचाई तबाही,आवाजाही बाधित, यहां फटा बादल

केदारनाथ यात्रा में सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच सड़क मार्ग बाधित

सड़क का बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में
सोनप्रयाग से गौरीकुंड पैदल यात्रा कर रहे हैं श्रद्धालु

सोनप्रयाग से गौरीकुंड जाने वाली गाड़ियों को रोकागया

कर्णप्रयाग – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह मलवा आने से आवाजाही बाधित 

चमोली – कर्णप्रयाग – ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग जगह-जगह मलवा आने से आवाजाही बाधित


– नलगाव और पंती गधेरे में फटा बादल ,
– पंती विद्युत सब स्टेशन में घुसा मलवा , ट्रांसफॉर्म बह कर हाईवे पहुँचे

– देर शाम तक ही हाईवे हो पाएगा सुचारू, हाईवे पर जगह-जगह मलवा आने से हाईवे बाधित हो गया है

– BRO ने मौके पर जेसीबी मशीन भेज कर मलवा को हटाने का काम शुरू कर दिया है।

चमोली।

बिहरी चमोली के समीप बड़ा चाडा में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

आज 27 जुलाई 2024 को प्रातः 06:45 जिला नियंत्रण कक्ष चमोली द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन (MH 31CM 6183) बद्रीनाथ से चमोली की ओर आते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम SI कुलदीपक पांडेय के हमराह तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त वाहन में एक दंपति सवार था, जो बद्रीनाथ से चमोली की ओर आ रहे थे कि अचानक वाहन अनियंत्रित होने से खाई की तरफ आधा लटक गया। अचानक लगे झटके से वाहन चला रहा युवक छिटककर खाई में गिर गया जबकि उसकी पत्नी गाड़ी में ही फंसी रही।

स्थानीय पुलिस व लोगों द्वारा गाड़ी में फंसी युवती को निकालकर पास के होटल में भिजवाया गया एवं युवक की खोजबीन आरम्भ की गई। परन्तु युवक का कुछ पता नही चल पाया।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर गहन सर्चिंग ऑपरेशन चलाते हुए घटनास्थल से लगभग 300 मीटर नीचे नदी किनारे उक्त युवक के शव को ढूंढ लिया गया। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए शव को रोप व बॉडी बैग के माध्यम से ऊपर मुख्य मार्ग पर पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतक का विवरण:- अनूप पुत्र पुरुषोत्तम, उम्र 30 वर्ष, निवासी:- नागपुर महाराष्ट्र।

रेस्क्यू की गई युवती:- तृप्ति अनु हृदय पत्नी अनूप, निवासी:- नागपुर महाराष्ट्र।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top