Breaking News
उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल
मुख्यमंत्री ने चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए- मुख्यमंत्री
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का दो दिवसीय चिंतन शिवर हुआ सम्पन्न
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार
श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर ने पूरे किए 70 वर्ष
बस पलटने से बच्चे सहित दो की मौत
सेतु आयोग द्वारा राज्य की गोल्डन जुबली 2050 तक का विजन डॉक्यूमेंट बनाया जाए-मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री की नीतियों से तीस करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले – मुख्यमंत्री

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से, मार्निंग वाक पर निकले दो लोगों की मौत

देहरादून। मार्निंग वाक पर निकले दो लोग अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये जिनकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवो को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है वहीं टक्कर मारकर फरार हुए वाहन की खोजबीन जारी है।
सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत का यह मामला डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत जौलीग्रांट के पास हाईवे पर आज सुबह घटित हुआ है। जिसमें अज्ञात वाहन के टक्कर मार दिये जाने से सुबह की सैर को निकले दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि घटना में कोटी भानियावाला निवासी 65 वर्षीय वीर सिंह बिष्ट पुत्र शिव सिंह और 65 वर्षीय गणपति पुत्र दलपति निवासी अठुरवाला की मौत हो गई।
पुलिस द्वारा दोनों शवों को डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां दोनों का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा। डोईवाला कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अज्ञात वाहन चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बता दें कि लाख कोशिशों के बावजूद राजधानी देहरादून मेें सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 25 दिनों में राजधानी में हुई सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान चली गयी है। जिसके बाद पुलिस प्रशासन सजग तो हुआ और उसने जगह—जगह चैकिंग अभियान शुरू भी किया लेकिन फिर भी सड़क दुघटनाए थमने का नाम नहीं ले रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top