देहरादून। शिवगंगा एनक्लेव, डांडालखौड़ में लगातार बाघ की चहलकदमी बनी हुई है, जिस कारण स्थानीय लोगों में दहशत बनी हुई है। इस विषय में शिवगंगा एनक्लेव जनकल्याण समिति के पदाधिकारियों ने वन विभाग के अधिकारियों को बताया कि दिन के समय भी कालोनी में बाघ चहलकदमी कर रहा है। सूचना पर वन विभाग की पूरी टीम एसडीओ डा. उदय गौड़ के साथ मौके पर पहुँची। वन विभाग की टीम ने बाघ के मुमेंट को चैक करने के लिए कैमरे लगाने के साथ-साथ एक स्थान पर बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया।