देहरादून। पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से ठगी करने वाले को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेहूंवाला माफी निवासी आदित्य आनन्द ने पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी दुकान आनन्द कोमीवेशन चौहान मोहल्ला माफी पर पुलिस की वर्द्री मे एक आदमी आया जिसकी नेम प्लेट पर जौनी सिह नाम लिखा था ओर उसने बताया की वह थाना पटेलनगर मे तैनात है और पुलिस का सम्मान करते हुऐ उसने उसके कहने पर एयरटेल पेमन्ट बैक एजेन्ट के उकाउन्ट से उसने उसके एकाऊन्ट मे 47 हजार रुपये ट्रांसपर कर दिये ओर वह पैसे मांगने पर वह बोलने लगा अभी रुक जाआ फिर बार बार कहने पर वह पुलिस की धमकी देने लगा कि जो होता है वह कर लो फिर उसने 100 नम्बर पर फोन करा फिर कुछ ही देरी में चीता पुलीस पहुंच गयी तो उनके बारे मे जानकारी ली गयी तो उसे पता चला कि यह आदमी तो इससे पहले भी कई लोगो से ठगी कर चुका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।