नई टिहरी। नार्थ पोल और साउथ पोल की भांति हिमालय को थर्ड पोल की मान्यता दी जानी चाहिए।
यह बात टिहरी विधायक व वनाधिकार आंदोलन के प्रणेता किशोर उपाध्याय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भेजकर कही गयी। उन्होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी इस मामले में अपने स्तर पर पैरवी करने की मांग की है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भेजे गये पत्र में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा है कि हिमालय भारत का रक्षक होने के साथ ही पर्यावरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होने कहा कि यहंा से गंगा—यमुना सहित कई नदियंा निकलती है जो पूरे देश के लिए जीवन दायिनी है। उन्होने हिमालय को थर्ड पोल के रूप में मान्यता दिलाने के लिए विश्व समुदाय के सामने निर्णय लेने का भी अनुरोध किया है।