Breaking News
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने सतपुली झील के शिलान्यास के साथ पौड़ी जिले में किया 172 करोड़ 65 लाख की 24 योजनाओं का किया लोकार्पण एंव शिलान्यास।
बिग ब्रेकिंग:- मुख्यमंत्री धामी ने शासनादेश संशोधित करने के दिए निर्देश, अब उत्तराखंड निवास में आम लोगों को भी मिलेगी ठहरने की सुविधा।
मसूरी ट्रैफिक पर एक्शन प्लान को लागू करने की तैयारी
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जलवायु परिवर्तन पर स्टेट एक्शन प्लान की समीक्षा की
डीएम: बेटी पढाने से एक जिंदगी नही पूरा परिवार होगा उन्नत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 फॉरेंसिक वाहनों का फ्लैग ऑफ किया
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमत्री आवास में 11 लैब असिस्टेंट एवं 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र।
मुख्यमंत्री ने किया प्रथम सोलर मेला “सौर कौथिग” का शुभारंभ

हिन्दुओं पर हो रहे बांग्लादेश में हमलों के विरोध में सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

आक्रोश रैली के दौरान दो घंटे बाजार पूर्णतः रहा बंद

देहरादून। बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर हमलों के विरोध में विभिन्न संगठनों की आक्रोश रैली में जन सैलाब सडकों पर उतरा। व्यापारियों ने स्वेच्छा से दो घंटे बाजार पूर्णतः बन्द रखा।
आज यहां हिन्दूवादी संगठनों के साथ ही विभिन्न संगठनों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। सुबह से ही विभिन्न सामाजिक धार्मिक समस्त मठ मंदिरों ब्राहमण समाज, व्यापार मंण्डल, सफाई कर्मचारी संगठन, केमिस्ट एसोसिएशन, पलटन बाजार व अन्य दुकानदार समितियोंं के कार्यकर्ता रेंजर्स ग्राउंड में एकत्रित होने शुरू हो गये। इसके साथ ही अधिवक्ता भी अपने कार्य से विरत रहे और आक्रोश रैली को अपना पूर्ण समर्थन दिया। इस दौरान कचहरी में स्टांप वेंडर, टाइपिग आदि गतिविधियां भी पूरी तरह से बंद रही। इसके साथ ही व्यापार मंडल ने भी दो घंटे बाजार बंद रखा। उनका कहना था कि बांग्लादेश में जातीय आधार पर अल्पसंख्यकों का उत्पीडन और यातनाएं दी जा रही हैं।

कटटरपंथियों की ओर से मानवाधिकारों को तिलांजलि दी जा रही है। खुलेआम मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है। वहां की सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दू समुदाय, विशेष रूप से महिलाओं पर निर्दयतापूर्ण और बर्बर अत्याचार किये जा रहे हैं। बंग्लादेश में मौहम्मद युनुस की अंतरिम सरकार बनने के बाद इन घटनाओं में भयावह वृद्धि देखी गयी जिसमें धर्मस्थलों पर तोडफोड, जबरन मतांतरण, घरों और व्यावसायों की लूटपाट, आगजनी, हत्याएं और महिलाओं पर गम्भीर अत्याचार शामिल हैं। जिस व्यवस्था में आतंकवादियों और अपराधियों के भी मानव अधिकारों की पैरवी अंतराष्ट्रीय स्तर पर बडे देश संस्थाएं और व्यक्ति कर रहे हो वहां हिन्दू समाज जो शांत, सहिष्णु, समन्वय और देश भक्त और प्रत्येक देश के कानून को सदैव मानने वाला रहा है। उसी समाज पर दर्दनाक अत्याचार होना व्यापक आव्रQोश का कारण बन रहा है। रैली रेंजर्स ग्राउंड से दर्शनलाल चौक, घंटाघर चौक, पलटन बाजार, धामावाला, राजारोड चौक, लक्खीबाग चौक से होते हुए प्रिंस चौक से कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां पर उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के कडे इंतेजाम किये हुए थे। एसपी सिटी प्रमोद कुमार, शहर कोतवाली, कैण्ट कोतवाली बसंत विहार व पटेलनगर कोतवाली पुलिस रैली के आगे व पीछे तैनात रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top