चंपावत। राज्य के विधायकों के सामने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मिशाल पेश कर दी है। अपनी विधानसभा चंपावत के विकास के लिए सीएम धामी ने विधायक निधि की पांच करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। वह राज्य के पहले विधायक बन गए हैं जिन्होंने विधायक निधि की संपूर्ण धनराशि आवंटित कर दी है। आवंटित धनराशि से विधानसभा चंपावत के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों का बराबर विकास होगा।
दीपक रजवार, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी ने अपनी विधानसभा चंपावत के विकास कार्यों के लिए पांच करोड़ की पूरी धनराशि जारी कर दी है। इस धनराशि से नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों क्षेत्रों में विकास कार्य किए जाएंगे। इस राशि का उपयोग सीसी, संपर्क मार्ग, मंदिरों का सुंदरीकरण, पुलियाओं का निर्माण, अधिवक्ताओं के बार भवन, विद्यालयों की मरम्मत तथा सुंदरीकरण, खेल सामग्री, सुरक्षा गेट निर्माण, सार्वजनिक क्रियाकर्म शालाएं, सार्वजनिक स्थलों में विकास कार्य, मैदान समतलीकरण, आरसीसी बेंच, स्वागत गेट, पार्क सुंदरीकरण, नाली निर्माण, सुरक्षा दीवार, जन मिलन केंद्र निर्माण, शौचालय, रामलीला मंच निर्माण, बनबसा के सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी स्थापना, सामुदायिक सिंचाई योजना के निर्माण में किया जाएगा । उन्होंने बताया कि सीएम कैंप कार्यालय चंपावत व टनकपुर में प्राप्त विकास कार्यों के प्रस्तावों, जनप्रतिनिधियों से प्राप्त प्रस्तावों तथा क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान विधानसभा क्षेत्र की जनता से विकास कार्य के लिए मिले प्रस्तावों को प्राप्त कर विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं समयबद्धता के अनुरूप कार्यों को करने के लिए वरिष्ठजनों एवं जनप्रतिनिधियों की टीम बनाई गई है। जो समय-समय पर विधायक निधि के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की देखरेख करेगी। बताया कि वर्ष 2022-23 में 113 ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका क्षेत्र के 151 तोकों से प्रस्ताव प्राप्त कर 3.75 करोड़ की धनराशि से विकास कार्य किए जा चुके हैं।