टिहरी। पुलिस ने दुराचार के आरोपी को गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 जनवरी 2025 को वादिनी ने अपने साथ बलात्कार होने, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने की लिखित तहरीरदीपक सिंह के खिलाफ राजस्व पुलिस को दी गई। जिसके आधार पर राजस्व थाने ढूंढसीर तहसील कीर्तिनगर में दीपक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। महिला संबंधी अपराध होने के कारण विवेचना कीर्तिनगर थाने को स्थांतरित की गई जिसकी विवेचना उप निरीक्षक सुषमा रावत द्वारा प्रचलित है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में मुकदमें में वांछित आरोपी की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के अंतर्गत मुकदमें की जांच उपनिरीक्षक सुषमा रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वांछित दीपक सिंह पुत्र राय सिंह को आज नया पुल कीर्तिनगर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
