Breaking News
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में युवा कल्याण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की।
सड़क किनारे खड़ी कार में शव मिला
जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
मानवता के उत्थान में चिकित्सकों की अहम भूमिका : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा
चार धाम यात्रा के लिए चुस्त पशुपालन विभाग
उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल
मुख्यमंत्री ने चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

हिस्ट्रीशीटर छुड़ाने गयी भीड़ पर पुलिस ने फटकारी लाठियां

हरिद्वार। हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के बाद उसे छुड़वाने कोतवाली मंगलौर पहुंची समर्थकों की भीड़ को पुलिस ने लाठी फटकार कर भगा दिया गया। गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर लंबे समय से फरार चल रहा था जो चुनाव प्रचार के लिए क्षेत्र में पहुंचा था।
जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढौरा निवासी सुभान हिस्ट्रीशीटर है और वह किसी मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था। आज पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में घूम रहा है। जिसके परिवार को कोई सदस्य निकाय चुनाव में उम्मीदवार है और वह प्रचार के लिए क्षेत्र में सक्रिय है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए और उसे गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। इसके साथ ही मंगलौर कोतवाली में सुभान को छुड़वाने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने अचार संहिता का हवाला देते हुए उन्हें समझाकर वापस जाने की बात कही। लेकिन काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माने और आक्रोशित होने लगे। बाद में पुलिस ने उन्हें लाठियां फटकार कर भगाया। बताया गया है कि कुछ वाहन भी पुलिस ने कब्जे में लिए हैं। वहीं इस संबंध में एसएसआई रफत अली का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर लंबे समय से फरार था जिसकी गिरफ्तारी की गयी है और लोग उसे छुड़वाने के लिए दबाव बना रहे थे जिन्हें कोतवाली से बाहर निकालने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top