देशी शराब व 25 पेटी अंग्रेजी बरामद
हरिद्वार। चुनावी माहौल में बड़ी कमाई के चलते अपनी झोपड़ी में शराब का स्टाक करने वाले एक शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से 25 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीती रात कोतवाली नगर पुलिस को सूचना मिली कि चुनावी माहौल के चलते बड़ा लाभ लेने के चक्कर में एक व्यक्ति द्वारा चमगादड़ टापू पर अपनी झोपड़ी में शराब का भारी जखीरा रखा गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को 25 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब कीमत लगभग (डेढ़ लाख) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसने पूछताछ में बताया कि उसने यह शराब अलग—अलग स्थानों से एकत्रित की गई थी। चुनावी माहौल के दौरान, इन अवैध शराब की मांग बढ़ने पर वह इसे ऊंचे दामों पर बेचकर भारी मुनाफा कमाने की योजना बना रहा था। आरोपी ने अपना नाम मनोज पुत्र विक्रम, निवासी चंडी घाट पुल के नीचे, हरिद्वार, बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।