Breaking News
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में युवा कल्याण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की।
सड़क किनारे खड़ी कार में शव मिला
जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
मानवता के उत्थान में चिकित्सकों की अहम भूमिका : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा
चार धाम यात्रा के लिए चुस्त पशुपालन विभाग
उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल
मुख्यमंत्री ने चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

बुलेट सवार की चाइनीज मांझे की चपेट में आकर गर्दन कटने से मौत

हरिद्वार। नये साल पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से एक बुलेट सवार की गर्दन कट गयी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहंा चिकित्सकों ने उसे बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वह उसकी जान बचाने में नाकाम रहे।
मामला कनखल के जगजीतपुर क्षेत्र का है। यहंा एक बुलेट सवार चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। गर्दन का अगला हिस्सा कटने पर उसे आनंद—फानन में अस्पताल पहुंचाया गया डॉक्टर ने युवक की जान बचाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन सांस की नली कटने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। नए साल पर खुशी—खुशी घर से निकले युवक की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। लोग सख्ती से चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने और इसे बेचने वालों को गिरफ्तार कर जेल में डालने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अशोक पाल पुत्र सुखबीर पाल उम्र 45 वर्ष निवासी होली चौक रामपुरी कालोनी जिला मुजफ्फरनगर उतर प्रदेश का हरिद्वार में हाईवे पर क्रेन चलाने का काम चल रहा था। अशोक बुलेट पर जगजीतपुर क्षेत्र से गुजर रहा था। पुलिस चौकी के समीप वह चाइनीज मांझे की चपेट में आकर लहूलुहान हो गया। चाइनीज मांझे से उसकी गर्दन इतनी ज्यादा कट गई कि वह छटपटा कर गिर पड़ा। समीप ही सतनाम मोटर्स के मालिक सनी सिंह व अन्य राहगीरों ने उन्हें निकट के अस्पताल में दाखिल करवाया। डॉक्टरों ने बचाने का प्रयास किया। लेकिन उसकी सांस की नली कट जाने से मौत हो गई। कनखल थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top