जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखन्ड (रजि) के एक प्रतिनिधिमन्डल ने आज ओएनजीसी (ONGC) देहरादून की Head Corporate Administration(HCA) श्रीमती आर एस नारायणी से मुलाकात की ।
जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखन्ड (रजि) के एक प्रतिनिधिमन्डल ने आज ओएनजीसी (ONGC) देहरादून की Head Corporate Administration(HCA) श्रीमती आर एस नारायणी से मुलाकात की ।
देहरादून। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखन्ड (रजि) के एक प्रतिनिधिमन्डल ने श्रीमती आर एस नारायणी को सप्रेम भागवद गीता भेंट की। यूनियन ने श्रीमती नारायणी को आगामी 14 व 15 नवम्बर 24 को देहरादून में आयोजित होने वाले इन्डियन जर्नलिस्ट यूनियन (IJU) के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए आमन्त्रित किया। उन्हें बताया कि इस अधिवेशन मे देशभर के तेईस राज्यों से जाने- माने पत्रकार भागीदारी करेंगे । प्रतिनिधिमन्डल में जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रवीन मेहता, प्रदेश महामन्त्री गिरीश पन्त , प्रदेश उपाथ्यक्ष एस पी उनियाल एवं यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहनजर व ओएनजीसी के ही ललित मोहन लखेड़ा शामिल रहे