Breaking News
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में युवा कल्याण विभाग की गेम चेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक ली।
उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री का किया आभार व्यक्त।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की।
सड़क किनारे खड़ी कार में शव मिला
जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
मानवता के उत्थान में चिकित्सकों की अहम भूमिका : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा
चार धाम यात्रा के लिए चुस्त पशुपालन विभाग
उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल
मुख्यमंत्री ने चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

सीसीटीवी फुटेज में गुलदार अस्पताल परिसर में घूमता दिखा, गुलदार की चहलकदमी का वीडियो भी सामने आया है।

श्रीनगर:यहां श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल परिसर में एक गुलदार घूमता दिखाई दिया। गुलदार पीओसी ब्लड कलेक्शन यूनिट में घुस गया। जिससे इलाके में दहशत है। गुलदार की चहलकदमी का वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में गुलदार अस्पताल परिसर में घूमता दिख रहा है। श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सीएमएस रावत ने बताया कि गुलदार घुसने की सूचना अस्पताल कर्मियों से मिली है, जिसके बाद वन विभाग को सूचित कर दिया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों का अंदेशा है कि गुलदार अभी भी अस्पताल परिसर में हो सकता है।

इसे देखते हुए वन विभाग को सूचना दे दी गई है, वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। वन विभाग के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि बेस अस्पताल में गुलदार होने की सूचना मिली है। वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है। फिलहाल, बेस अस्पताल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें कि श्रीनगर में बीते दिनों गुलदार के हमले में दो बच्चों की जान चली गई थी। हाल ये हो गया कि स्कूल कई दिनों तक बंद रखने पड़े। यहां वन विभाग ने एक गुलदार को पकड़ा भी है, लेकिन अब भी कई गुलदार इलाके में घूम रहे हैं। वन विभाग ने लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top