देहरादून। देर रात एक दो मंजिला आवासीय छानी में भीषण आग लग जाने से 14 पशु जलकर खाक हो गये। मामले की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पटवारी मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार चकराता के पास मोठी में देर रात एक दो मंजिला आवासीय छानी में भीषण आग लग गई, जिसमें 14 पशु जिंदा जल गए। बताया जा रहा है कि तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोठी के मशौक मजरे में स्थित ग्रामीण मांन्नु और पप्पू के आवासीय दो मंजिला छानी में देर रात्रि को आग लग जाने से 14 जिंदा पशुओं की जलकर मौत हो गई। साथ ही छानी में रखें अनाज और खाने पीने की वस्तुए भी जलकर राख हो गई। सूचना मिलने पर क्षेत्रीय पटवारी मौके पर पहुंचे और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गयी है।