उत्तराखंड के सूचना महानिदेशक, बंशीधर तिवारी, अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान हल्द्वानी पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं पर चर्चा की। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष सवेंद्र बिष्ट,नगर अध्यक्ष योगेश शर्मा,प्रदेश सचिव मनोज आर्य,प्रदेश उपाध्यक्ष तारा जोशी ने पत्रकारों से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं को उनके समक्ष रखा। बिष्ट ने पत्रकारों के हितों और उनके समक्ष आने वाली चुनौतियों पर विशेष रूप से जोर दिया, जिनमें पत्रकारों के कामकाज के हालात, सुरक्षा, और आर्थिक स्थिरता जैसे मुद्दे शामिल थे।
बंशीधर तिवारी ने पत्रकारों के साथ संवाद को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि वे पत्रकारों से सीधे संवाद स्थापित करने के लिए अब हल्द्वानी के सूचना विभाग के कार्यालय में महीने में एक बार नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे। इससे पत्रकारों की समस्याओं को समझने और समाधान निकालने में सहायता मिलेगी।
उन्होंने एक और बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि उत्तराखंड के पत्रकार कल्याण कोष की राशि को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर अब 10 करोड़ रुपये कर दिया गया है। यह निर्णय पत्रकारों की आर्थिक सहायता और कल्याण के उद्देश्य से लिया गया है, ताकि उन्हें किसी भी आपात स्थिति में आर्थिक सुरक्षा मिल सके।
सूचना महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों से संबंधित सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों की मान्यता संबंधी नियमावली में संशोधन की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है, ताकि पत्रकारों को उनके कार्यों के आधार पर उचित मान्यता और सम्मान मिल सके।
यह दौरा पत्रकारों के लिए एक सकारात्मक कदम साबित हुआ, जहां उन्होंने सूचना विभाग से अपनी अपेक्षाओं और चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की। उम्मीद है कि डीजी सूचना द्वारा किए गए ये वादे पत्रकारों के लिए एक नई दिशा प्रदान करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करने में मददगार साबित होंगे।