Breaking News
बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं-मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने सतपुली झील के शिलान्यास के साथ पौड़ी जिले में किया 172 करोड़ 65 लाख की 24 योजनाओं का किया लोकार्पण एंव शिलान्यास।
बिग ब्रेकिंग:- मुख्यमंत्री धामी ने शासनादेश संशोधित करने के दिए निर्देश, अब उत्तराखंड निवास में आम लोगों को भी मिलेगी ठहरने की सुविधा।
मसूरी ट्रैफिक पर एक्शन प्लान को लागू करने की तैयारी
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने जलवायु परिवर्तन पर स्टेट एक्शन प्लान की समीक्षा की
डीएम: बेटी पढाने से एक जिंदगी नही पूरा परिवार होगा उन्नत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 फॉरेंसिक वाहनों का फ्लैग ऑफ किया
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमत्री आवास में 11 लैब असिस्टेंट एवं 34 क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र।
मुख्यमंत्री ने किया प्रथम सोलर मेला “सौर कौथिग” का शुभारंभ

सीएम धामी खुद पहुंचे जीरो ग्राउंड पर

*कहा, देवभूमि की शांत फिजा को बिगाड़ने की हुई है कोशिश*

*पुलिस और प्रशासन की टीम पर सुनियोजित तरीके से हुआ हमला*

*अस्पताल पहुंचकर सभी घायल पुलिस कर्मियों का जाना हाल*

*एसडीएम ने बताया, उनकी जान लेने पर आमादा थे उपद्रवी*

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचकर पूरे हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की शांत फिजा को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इस मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती घायल पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों का हाल जाना।

इस दौरान मीडिया से वार्ता में मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हल्द्वानी में न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने का काम लंबे समय से चल रहा है। गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की टीम न्यायालय के आदेश पर ही बनभूलपुरा में अवैध निर्माण हटाने गई थी। टीम पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया। पुलिस कर्मियों और अधिकारियों खास तौर पर महिला पुलिस कर्मियों को बुरी तरह मार-पीटा गया और पत्थरों व बंदूकों से हमला किया गया। समाचार कवरेज को मीडिया कर्मियों को भी बुरी तरह पीटा गया। उन्होंने आज सुबह जब घायल मीडिया कर्मियों से बात की तो एक मीडिया कर्मी ने बताया कि उन्हें जिंदा आग में झोंकने की कोशिश की गई। एसडीएम रेखा कोहली से फोन पर उनकी कुशलक्षेम जानने पर उन्होंने बताया कि उपद्रवी उनकी जान लेने पर आमादा थे।

सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में कभी भी इस तरह के हालात देखने को नहीं मिले। देवभूमि की शांत फिजा को खराब करने का दुस्साहस किया गया है। कानून तोड़ा गया है। जिस तरह से पत्थरबाजी और हथियारों का प्रयोग किया गया, हथियार कहां से आए हैं, इसकी जांच होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उग्र लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सरकारी और निजी सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है। इसके पूरे वीडियो फुटेज और फुट प्रिंट पुलिस प्रशासन के पास उपलब्ध हैं। मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

*सीएस और डीजी ने लिया हालात का जायजा*

देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने शुक्रवार सुबह हल्द्वानी पहुंचकर हालात का जायजा लिया। आला अधिकारियों ने कहा कि अब शहर में स्थिति सामान्य है, अलबत्ता एहतियातन पुलिस फोर्स के अलावा अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी कर दी गई है। माहौल बिगाड़ने वालों को घर-घर पहुंचकर चिन्हित किया जा रहा है।

*एडीजी अंशुमान को हल्द्वानी में ही कैंप करने के निर्देश*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एडीजी कानून और व्यवस्था ए.पी अंशुमान को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top