देहरादून आज सुबह झाझरा में क्लोरीन गैस के चार सिलेंडर में रिसाव हो गया। जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल और पुलिस की सहायता से गैस सिलेंडर को जमीन में दबा दिया है और स्थिति अब नियंत्रण में है। क्लोरीन गैस के रिसाव से आसपास के लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हुई। तथा इस हादसे में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही हुआ है और सभी लोग सुरक्षित हैं।