उत्तराखंड के ऋषिकेश में बड़ा हादसा हो गया. यहां एक गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में पीएमओ उपसचिव (प्रधानमंत्री कार्यालय) मंगेश घिल्डियाल के भाई समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं एक लापता बताए जा रहे है. जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इस हादसे पर दु:ख व्यक्त किया है.
बताया जा रहा है यह हादसा ऋषिकेश क्षेत्र में सोमवार 8 जनवरी शाम को हुआ यह चीला के पास इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के ट्रायल के दौरान हुआ है. जानकारी के मुताबिक गाड़ी सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर पलट गई थी, जिससे गाड़ी में बैठे दो अधिकारी सीधे चीला शक्ति नगर में जा गिरे, हादसा ऋषिकेश के पास चीला इलाके में हुआ.