Breaking News
सड़क किनारे खड़ी कार में शव मिला
जेपी नड्डा का मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
मानवता के उत्थान में चिकित्सकों की अहम भूमिका : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जेपी नड्डा
चार धाम यात्रा के लिए चुस्त पशुपालन विभाग
उत्तरकाशी का मथोली गांव बना महिला सशक्तिकरण की मिसाल
मुख्यमंत्री ने चौथे खेलो मास्टर्स राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
सुरक्षित, सुगम और सुव्यवस्थित चारधाम यात्रा के लिए यात्रा से एक सप्ताह पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण की जाए- मुख्यमंत्री
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का दो दिवसीय चिंतन शिवर हुआ सम्पन्न
चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियों का जायज़ा लेने चमोली पहुँचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार

सीएम धामी खुद पहुंचे जीरो ग्राउंड पर

*कहा, देवभूमि की शांत फिजा को बिगाड़ने की हुई है कोशिश*

*पुलिस और प्रशासन की टीम पर सुनियोजित तरीके से हुआ हमला*

*अस्पताल पहुंचकर सभी घायल पुलिस कर्मियों का जाना हाल*

*एसडीएम ने बताया, उनकी जान लेने पर आमादा थे उपद्रवी*

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को हल्द्वानी पहुंचकर पूरे हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड की शांत फिजा को बिगाड़ने की कोशिश की गई है। इस मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सबसे पहले सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर वहां भर्ती घायल पुलिस कर्मियों और अन्य लोगों का हाल जाना।

इस दौरान मीडिया से वार्ता में मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि हल्द्वानी में न्यायालय के आदेश पर अतिक्रमण हटाने का काम लंबे समय से चल रहा है। गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की टीम न्यायालय के आदेश पर ही बनभूलपुरा में अवैध निर्माण हटाने गई थी। टीम पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया। पुलिस कर्मियों और अधिकारियों खास तौर पर महिला पुलिस कर्मियों को बुरी तरह मार-पीटा गया और पत्थरों व बंदूकों से हमला किया गया। समाचार कवरेज को मीडिया कर्मियों को भी बुरी तरह पीटा गया। उन्होंने आज सुबह जब घायल मीडिया कर्मियों से बात की तो एक मीडिया कर्मी ने बताया कि उन्हें जिंदा आग में झोंकने की कोशिश की गई। एसडीएम रेखा कोहली से फोन पर उनकी कुशलक्षेम जानने पर उन्होंने बताया कि उपद्रवी उनकी जान लेने पर आमादा थे।

सीएम धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में कभी भी इस तरह के हालात देखने को नहीं मिले। देवभूमि की शांत फिजा को खराब करने का दुस्साहस किया गया है। कानून तोड़ा गया है। जिस तरह से पत्थरबाजी और हथियारों का प्रयोग किया गया, हथियार कहां से आए हैं, इसकी जांच होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उग्र लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सरकारी और निजी सम्पत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है। इसके पूरे वीडियो फुटेज और फुट प्रिंट पुलिस प्रशासन के पास उपलब्ध हैं। मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

*सीएस और डीजी ने लिया हालात का जायजा*

देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने शुक्रवार सुबह हल्द्वानी पहुंचकर हालात का जायजा लिया। आला अधिकारियों ने कहा कि अब शहर में स्थिति सामान्य है, अलबत्ता एहतियातन पुलिस फोर्स के अलावा अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी कर दी गई है। माहौल बिगाड़ने वालों को घर-घर पहुंचकर चिन्हित किया जा रहा है।

*एडीजी अंशुमान को हल्द्वानी में ही कैंप करने के निर्देश*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एडीजी कानून और व्यवस्था ए.पी अंशुमान को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top