Breaking News

राज्यपाल के अभिभाषण के साथ विधानसभा का बजट सत्र शुरू

सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा उत्तराखंड : राज्यपाल

प्रदेश सरकार ने तैयार  की सशक्त उत्तराखंड क्रियान्वयन योजना

18 पृष्ठीय अभिभाषण में धामी सरकार के विजन को रखा सामने

देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि ) के अभिभाषण के साथ आज सोमवार को उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया। राज्यपाल ने कहा कि सरकार निष्ठापूर्वक अपने संकल्पों और लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में सरकार ने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कर विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सशक्त उत्तराखंड क्रियान्वयन योजना तैयार की गई है। प्रदेश की मातृशक्ति, युवा शक्ति और पूर्व सैनिकों की अहम भागीदारी से उत्तराखंड देश के सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा।

राज्यपाल ने अपने 18 पृष्ठों के अभिभाषण में धामी सरकार की उपलब्धियों और विजन को सामने रखा। उन्होंने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की कड़ी में सशक्त उत्तराखण्ड @25 की अवधारणा के आधार पर राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लक्ष्य की ओर सरकार तेजी से बढ़ रही है। इसके लिए कई अहम फैसले लिए गए हैं। उत्तराखंड विधानसभा ने संविधान निर्माताओं की भावनाओं के अनुरूप उत्तराखंड के सभी नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करने वाला समान नागरिक संहिता विधेयक पारित कर उत्तराखंड को देश का पहला राज्य बना दिया है

1300 अनुपयोगी कानून होंगे निरस्त

राज्य सरकार ने अनुपयोगी कानूनों को निरस्त करने का फैसला लिया है। करीब 1300 एक्ट/कानून चिह्नित किए जा चुके हैं। इनमें प्रथम चरण में 481 पुराने कानून/एक्ट विलोपित किए जा चुके हैं।

विवि कर रहे विभागीय योजनाओं का मूल्यांकन

सीएम कॉन्क्लेव के एजेंडे के अनुसार राज्य में स्थित केंद्र एवं राज्य सरकार के विवि एवं संस्थानों से विभिन्न विभागों की योजनाओं का मूल्यांकन अध्ययन कराए जाने का फैसला लिया गया है। प्रथम चरण में 12 विभागों की योजनाओं के मूल्यांकन पर कार्य किया जा रहा है।

चलेगी भारत गौरव मानसखण्ड एक्सप्रेस

राज्यपाल ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत 48 पौराणिक मंदिरों का चिह्नीकरण किया गया है। इसमें प्रथम चरण में 16 मंदिरों के स्थापना विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। मानस मंदिरों के प्रचार-प्रसार के लिए भारत गौरव मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन आगामी अप्रैल माह से देश के विभिन्न स्थानों से उत्तराखंड के काठगोदाम और टनकपुर के लिए संचालित की जाएगी।

आदि कैलाश और ओम पर्वत के लिए शुरू होगी हेली सेवा

राज्य में तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मसूरी के जार्ज एवरेस्ट में हिमालय दर्शन के लिए एयर सफारी शुरू की गई है। कुमाऊं के चंपावत में हैंड ग्लाइडिंग एवं पैरामोटरिंग की गतिविधियां शुरू की गई हैं। कैलाश, ओम पर्वत और आादि कैलाश दर्शन को हेली सेवा शुरू करने के लिए पिथौरागढ़ जिले के गुंजी, नाबिढांग, जौलिकांग में कार्य किया जा रहा है।

विद्यार्थियों को स्कूलों में ही मिलेंगे प्रमाणपत्र

पायलट प्रोजक्ट के रूप में “अपणु स्कूल,अपणों प्रमाण” का अभिनव प्रयोग टिहरी जिले में किया गया। इस योजना में विद्यार्थयों को बिना किसी झंझट के स्कूल में ही निवास, जाति और आय प्रमाणपत्र जारी किए जा रहे हैं। यह प्रयोग सफल होने पर राज्य के अन्य जिलों के स्कूलों में भी इसे लागू किए जाने की तैयारी है।

दर्ज हो रही स्कूलों की रियल टाइम उपस्थिति

उत्तराखंड विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित करने वाला उत्तराखंड गुजरात और गोवा के बाद तीसरा राज्य बन गया है। इसके माध्यम से राज्य स्तर पर छात्रों और शिक्षकों की रियल टाइम उपस्थिति दर्ज की जा रही है। वर्तमान में 16000 स्कूलों में से करीब 11000 स्कूलों, 55700 शिक्षकों में से 37000 से अधिक शिक्षकों और 8.31 लाख बच्चों में से  5.26 लाख से अधिक बच्चों ने रियल टाइम उपस्थिति दर्ज करनी शुरू कर दी है।

अतिक्रमण हटाने को बनाया जा रहा सिस्टम पोर्टल

उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसेक) द्वारा राज्य में विभिन्न विभागों की भूमि, परिसंपत्तियों और सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए उत्तराखंड गवर्नमेंट एसेट मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल तैयार किया जा रहा है।

इको टूरिज्म बढ़ाने को हाई पावर कमेटी

इको टूरिज्म को बढ़ावा देने और इससे अतिरिक्त आजीविका के अवसर उपलब्ध कराए जाने के लिए मुख्य सचिव उत्तराखंड की अध्यक्षता में हाई पावर कमेटी का गठन किया गया है। इको टूरिज्म से प्राप्त धनराशि को ईको टूरिज्म के विकास में उपयोग किए जाने का फैसला लिया गया है। पहले चरण में 12 इको टूरिज्म गंतव्य विकसित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top